नक्सली मना रहे हैं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह | Naksali mana rhe hai 29 july se 3 august tak apna shahid saptah

नक्सली मना रहे हैं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह

नक्सली मना रहे हैं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - अतिनक्सक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की लांजी, बैहर एंव बिरसा तहसील में तीन दशकों से चले आ रहीं नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने के लिए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा पूर्व में कहा गया है कि*

*जो नक्सली आत्म समर्पण करता है उसे सरकार की ओर से राशी,मकान, खेती जैसे अनेकों सुविधाएं दी जायेगी, लेकिन उसके बावजूद भी नक्सली गतिविधियां आये दिन जिले में देखनों को मिलती है।*

नक्सली मना रहे हैं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह

 *कुछ इसी प्रकार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माओवादी नक्सलियों के द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक मनाया जाने वाला शहीदी सप्ताह प्रारंभ हो गया है।*

 *इस दौरान नक्सली प्रभावित क्षेत्रो में अपने कैडर के नेताओं के साथ बैठके कर रहे है जिसमें क्षेत्र के कुछ रसूखदार ग्रामीणो को भी आंमत्रित करने की खबरे सूत्रों से प्राप्त हुई  है*

 *साथ ही इसी तरह की एक जानकारी सोनगुड्डा क्षेत्र से लगे ग्राम कोदापार से प्राप्त हुई है कि शहीदी सप्ताह के प्रथम दिन सशस्त्र नक्सलियों ने अपने कैडर के साथ बैठक की है*

*जिसमें क्षेत्र के कुछ ग्रामीणो को आंमत्रित भी किया था। जानकारी के अनुसार लोगो के लिये भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इसी शहीदी सप्ताह के तहत नक्सलियों ने 29 जुलाई को जिला मुख्यालय से लगे करीब 30 किमी दूर रूपझर थाना क्षेत्र के सोनेवानी पुलिस चौकी अंतर्गत 1 किमी की दूरी पर मोहनपुर से चालिसबोडी तिराहे कसंगी मार्ग और कसंगी से कोडका मार्ग पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए एक भारी बेनर बांध दिए और मौका स्थल पर पर्चे भी फेंकें हैं*

 *जहां बेनर में अपने मारे गये तीन नेताओं के नाम का उल्लेख किया है और यह भी लिखा है कि उनके बलिदानो को व्यर्थ नही जाने देगे।*

 *प्राप्त  पर्चो में बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सली मुठभेंड में मारे गये नक्सलियों के नाम का भी उल्लेख किया है और उनका बलिदान भी व्यर्थ ना जाने की बात लिखी है।*

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments