बैहर मैं राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा विशाल सदस्यता अभियान शुरू
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के बैहर तहसील में दिनांक 29 को राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा की बैठक हुई! जिसका विषय सामाजिक संगठन सभी धर्म जाति समुदाय के साथ मिलकर अन्याय, अत्याचार ,शोषण, भ्रष्टाचार ,के खिलाफ एवं शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार ,जल ,जंगल, जमीन ,के लिए जो भी गलत काम हो रहे हैं उसके लिए आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के नाम से संगठन बनाया गया है जिसमें सभी जाति समुदाय के लोग जोड़ने और संगठन के माध्यम से कार्य कर सकते हैं ! जिसमें बालाघाट हटा से खुशहाल सिंह मरसकोले जिला प्रभारी बालाघाट और पवन उयके के जिला सहायक बालाघाट ,उपस्थित रहे और बैहर में तहसील इकाई का गठन किया गया तहसील अध्यक्ष बैहर के लिए सुखदेव सिंह धुर्वे को सर्व सहमति से बनाया गया,!
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*