शासकीय अनाज की चोरी करके बेच रहे तीन आरोपियों को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार
पी.डी.एस. के तहत मिले शासकीय चावल की कर रहे थे हेराफेरी
आरोपियों के कब्जे से करीबन 1 लाख रुपये कीमत का 20 क्विंटल चावल जप्त
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर गिरवर सिह जलोदिया के नेतृत्व में थाना शाहपुर की टीम जिसमें उनि हेमेन्द्र सिह चौहान, प्रआर. गणेश पाटील, आर. सोहन द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रक क्रमांक MP-68-H-0154 में अनाज की हेरा-फेरी करते हुए तीन आरोपी *(1) शेख आसीफ पिता शेख लाल उम्र 37 वर्ष निवासी शिवाजी नगर लालबाग (2) गौरव पिता गोकुल सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी इच्छापुर तथा (3) रमेश पिता हीरामण हरने उम्र 49 साल निवासी शिकारपुरा* को पकडा गया एवं इनके कब्जे से 42 थैलियो में 20 क्विंटल शासकीय अनाज चावल कीमती करीबन 1 लाख रूपये का जप्त किया गया है। शाहपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 759/22 धारा 379, 411 भा.द.वि. , 3/11 आवश्यक वस्तु अधिनियम का दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी गौरव ठाकुर बोरसल एवं वारोली का सेल्स मैन है जिसके द्वारा शासकीय अनाज की चोरी करके आरोपी ट्रक ड्रायवर शेख आसीफ के माध्यम से शिकारपुरा निवासी आरोपी रमेश हरने को बेचा जा रहा था। आरोपी गौरव ठाकुर द्वारा अनाज को शासकीय पीडीएस के बोरे से सामान्य थैलियो में भरकर बेचा जा रहा था। पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*