निर्विरोध उपसरपंच बनने पर सुरेन्द्र सिंह राठौर रायपुरिया वाले को दी बधाई
तिरला (बगदीराम चौहान) - ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में निर्विरोध उपसरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौर रायपुरिया वाले को बनने पर ग्राम पंचायत बोधवाड़ा के नव निर्वाचित सरपंच कैलाश जी मकवाना . प्रहलाद मकवाना पंच. जितेंद्र मारू पंच.मुकेश डामोर पंच. कुंता बाई जाट पंच. शायर बाई पंच.अन्नपूर्णा बाई पंच.सावत्री बाई पंच. संगीता बाई पंच. केशर बाई पंच.सभी पंच गण और ग्रामीणों की सहमति से निर्विरोध उप सरपंच और सरपंच कैलाश मकवाना ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
उक्त जानकारी प्रहलाद मकवाना पंच द्वारा दी गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad