एक आदर्श संस्था श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला बदनावर की वार्षिक बैठक संपन्न
बदनावर (पोपसिंह राठौर) - बदनावर की एक आदर्श व्यायामशाला जो हमेशा से ही हिंदुत्व के नाम से जानी जाती है।
इस व्यायामशाला के सभी पहलवान कहीं ना कहीं भगवा ध्वज लेकर धर्म की ध्वजा लहराते हुए दिखते हैं।
श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से अशोक टाक को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
उनकी कार्यशैली को देखते हुए उस्ताद कांजी पहलवान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें व्यायामशाला द्वारा वर्ष के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा और उसकी रूपरेखा अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कि गई।
कार्यक्रम में नगर परिषद के 15 वार्ड के पार्षदों का सम्मान किया गया ।
साथ ही वरिष्ठ राजनेता और वरिष्ठ नागरिक गणों का सम्मान भी बैठक में श्रीफल ,हार और दुपट्टे से किया गया ।
आदर्श व्यायामशाला द्वारा हनुमान जन्मोत्सव ,गणेश चतुर्थी महोत्सव ,बाबा बैजनाथ की शाही सवारी में अद्भुत शस्त्र प्रदर्शन, श्री धर्मराज भगवान का वृत्त मातृशक्ति को आमंत्रित कर विशाल भंडारा ,प्रतिवर्ष एक अनुशासित दंगल का आयोजन किया जाता है।
हर धार्मिक संस्थाओं का स्वागत व्यायामशाला द्वारा किया जाता है।
कार्यक्रम में उस्ताद कांजी पहलवान , पूर्व जिला महामंत्री मनोज सोमानी, राजेंद्र सराफ, प्रजेंट भट्ट, यश कालेज संस्थापक अमित जैन, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रेमचंद परमार,
राजेंद्र सिंह(फूदा बापू ), वर्दी चन्द्र राठौड़, महाकाल मंडल अध्यक्ष सुरेश पटेल, पोपसिंह राठौर (पप्पी बना), पंडित यतेंद्र शर्मा, अध्यक्ष पत्रकार संघ दिलीप सिंह चौहान, सुनील साहू पहलवान, राधेश्याम हारोड,परमानंद पहलवान, मुकेश आर्य, महेश पाटीदार , सन्तोष जी,सतीश श्रीवास्तव, नानूराम पहलवान, निलेश हरोड़ पहलवान ,बिट्टू पहलवान, राकेश राठौड़ पहलवान, राकेश टंकी पहलवान ,अजय हारोड़ पहलवान ,विनोद हरोड़ पहलवान ,पवन हरोड़ पहलवान,बंटी हरोड़ पहलवान, बादल साहू पहलवान कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जाट ने किया गया और आभार शुभम प्रजापति पहलवान ने माना।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments