मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन धार बड़वानी की कार्यकारिणी का गठन
धरमपुरी (गौतम केवट) - पिछले दिनों बड़वानी में मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन की बैठक शुभम पैलेस में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के पद पर राजेंद्र चौधरी ग्राम तलून जिला बड़वानी उपाध्यक्ष कैलाश वर्मा ग्राम कोठड़ा रमेश फडाक ग्राम सेगावा सचिव शक्ति गीला ग्राम सात्तलाई सह सचिव सुनील चार ग्राम बगुद कोषाध्यक्ष विजय चार ग्राम तलुन संरक्षक रणछोड़ जाखड़ बड़वानी को नियुक्त किया गया इसी प्रकार जाट समाज के युवाओं द्वारा मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन की युवा कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध किया गया अध्यक्ष पद पर श्री जयसिंग(लाला) जाट भाक्कर ग्राम सिरसी को नियुक्त किया गया साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्री संदीप जाट ग्राम झेगदा व सुदर्शन चोयल ग्राम टवलाई बुजुर्ग सचिव के पद पर संतोष सिंगड ग्राम पटवार कोषाध्यक्ष के पद पर गुलशन जाट ग्राम तलून जिला बड़वानी वही संरक्षक के पद पर संतोष ब्राले फौजी ग्राम कोठड़ा को दायित्व दिया गया नवीन कार्यकारिणी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया कार्यकारिणी के गठन पर मध्य क्षेत्र जाट विकास युवा संगठन के समस्त युवा कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष व्यक्त कीया गया और नई कार्यकारिणी से आगामी भविष्य में सामाजिक कार्यों को तीव्रता से गति देने की बात कही।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*