युवा पत्रकार लवी दुबे ने जरूरत मंद बिकलांग 18 वर्षीय युवती को किया रक्तदान | Yuva patrakar lavi dube ne jarurat mand biklang 18 varshiy yuvti ko kiya raktdan

युवा पत्रकार लवी दुबे ने जरूरत मंद बिकलांग 18 वर्षीय युवती को किया रक्तदान

हटा से फोन आया कि रक्त की सख्त जरूरत है। तो फोन पर सूचना मिलते ही युवा पत्रकार दुबे ने किया त्वरित रक्तदान

युवा पत्रकार लवी दुबे ने जरूरत मंद बिकलांग 18 वर्षीय युवती को किया रक्तदान

दमोह (अरविंद जैन) - दमोह की सामाजिक संस्था महामाया रक्तदान जन कल्याण समिति दमोह के द्वारा हर जरूरतमंद को रक्तदान किया जाता है। इसी कड़ी में आज हटा निवासी नीतीश अहिरवार की बहिन को ए+ रक्त की सख्त आवश्यकता थी। उन्होंने महामाया रक्तदान समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक और भाजपा नेता मोंटी रैकवार को फोन लगाया और बताया कि पूजा अहिरवार को रक्त की सख्त आवश्यकता है। तो उन्होंने दमोह के युवा पत्रकार लवी दुबे को फोन लगाकर बताया कि हटा निवासी बिकलांग पूजा अहिरवार को रक्त की सख्त आवश्यकता है। तो यह खबर सुनकर लवी दुबे तत्काल ही जिला चिकित्सालय दमोह पहुंचे जहां पर उन्होंने महामाया रक्तदान समिति के बैनर तले रक्तदान किया।

        रक्तदान करते समय युवा पत्रकार लवी दुबे ने कहा है कि मैंने पहली बार रक्तदान किया है। और मुझे आज रक्तदान करते समय बेहद अच्छा लगा। और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी आगे आकर रक्तदान करें। 

      इस दौरान प्रमुख रूप से सिविल सर्जन ममता तिमोरी,आरएमओ डॉ.दिवाकर पटेल, वरिष्ठ पत्रकार ओपी सोनी, बीड़ी शर्मा, नितिन चौबे, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, युवा पत्रकार विनय असाटी, अभिषेक जैन के साथ संस्था अध्यक्ष अखिलेश रजक के साथ राजेश विनोदे, मनोज जोशी के साथ प्रमुख जनों की मौजूदगी रही।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post