हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयकारो से गुंजी जागीरदार नगरी | Har har gange va har har mahadev ke jaykaro se gunji jagirdar nagri

हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयकारो से गुंजी जागीरदार नगरी

हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयकारो से गुंजी जागीरदार नगरी

धरमपुरी (गौतम केवट) - जागीरदार की नगरी जो ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक व सांस्कृतिक नगरी धरमपुरी, खूजावा में बेंट टापु श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव को जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर सोमवार को स्‍थानीय सीतला माता घाटी से नर्मदा आरती के बाद कावड़ यात्रा अरम्‍भ की श्री बिल्वामृतेश्वर जागरीदार भक्त मण्डल के नेतृत्व में मांडव गढ़ के श्री राम मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी विशेष रूप से उपस्थित हुए । 

हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयकारो से गुंजी जागीरदार नगरी

श्री बिल्वामृतेश्वर जागरीदार भक्त मण्डल व प्रशांत शर्मा के तत्‍वाधान में यात्रा का आयोजन विगत वर्षो से होता आ रहा है । मां नर्मदा तट से जल भर कर सावन के दुसरे सोमवार को श्रद्धालुओ ने कांवड़ यात्रा में लिया हिस्सा धूमधाम से निकाली गई कावड़ यात्रा। प्राचीन शिवालय पर जल अभिषेक व पूजा अर्चना कर सभी भक्तो ने व विशाल कावड़ यात्रियों का रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । 

हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयकारो से गुंजी जागीरदार नगरी

श्रद्धालुओ व कांवड़िए नमामि देवी नर्मदे, हर हर महादेव, बोल बम,बोल बम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। नगर भ्रमण व जगह जगह रहवासियों ने कांवड़ यात्रियों का स्‍वागत किया। कावड़ यात्रियों ने गाव गाव के प्राचीन महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना जल से भोलेनाथ का जल अभिषेक किया। वही नीलकंठेश्वर महादेव माण्डव स्थल पहुच कर मॉ नर्मदा जल से नीलकंठेश्वर महादेव को जलाभिषेक व पूजा अर्चना कि गई ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post