ग्राम मोहना में सोमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद निकली महाकाल उज्जैन के लिए कावड़ यात्रा
मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - समीप ग्राम मोहना सहित नगर व क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर प्रति वर्ष अनुसार 2 वर्ष से कोरोना वायरस के कारण बाबा महाकाल की सावन में कावड़ यात्रा प्रतिबंध थी, जहां अब पूर्णता खुली छूट होने के बाद श्रद्धालु बाबा के महाकाल के प्रिय सावन में श्रद्धा की भक्ति लेकर निकल पड़े। बोल बम के जयकारों के साथ, ग्राम पंचायत मोहना के नवनियुक्त सरपंच सत्यनारायण जामलिया के द्वारा संयुक्त रूप से बाबा सोमेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर कंधे पर कांवड़ लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को लेकर दर्जनों कावड़ यात्री बोल बम के जयकारों, डीजे पर थिरकते बाबा भोलेनाथ के भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए निकले। यात्रा में मुख्य रूप से राजेश जामलिया, सुखराम वाटर मैन, पप्पू जामलिया, गोविंद भाई राधे, दिनेश आदमी, विष्णु जामलिया, छगन जामलिया आदि दर्जनों कावड़ यात्री सम्मिलित थे। कावड़ यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*