डबल मनी मामले में महिला के घर से 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए | Double money mamle main mahila ke ghar se 1 crore 35 lakh rupye jabt kiye gaye

डबल मनी मामले में महिला के घर से 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए

डबल मनी मामले में महिला के घर से 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के थाना किरनापुर में अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 406, 420, 120B IPC एवं 21 BUDS Act के अंतर्गत अग्रिम विवेचना करते हुए बालाघाट पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है

पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लगभग ढाई माह पूर्व अजय तिड़के एवं उसके भाई महेश तिड़के द्वारा पैसों का लालच देकर ग्राम- नम्बरटोला, थाना किरनापुर निवासी निशाबाई कालबेले पति स्व भूपसिंह कालबेले उम्र- 40 वर्ष के घर पर पैसों से भरे 2 बैग ज़मीन के अंदर गाड़कर छुपवाए गए थे। 

उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए किरनापुर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के घर पर दबिश दी गई जिसके बाद पूछताछ करने पर महिला के घर से ज़मीन के अंदर गाड़े हुए 2 बैग जिसमें राशि लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए है। महिला आरोपी निशाबाई कालबेले की विधिवत गिरफ़्तारी कर अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments