आनंद हॉस्पिटल ने उड़ाई लोगो की नींद
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आनंद हॉस्पिटल को जब से कोविड सेंटर बनाया गया है तब से गुलाबरा, प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए है। यहां पर कोरोना मरीज और उन्हें लाने वाले एम्बुलेंस चालक बेफिक्र होकर सड़को पर टहल रहे है।जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों सहित आम लोगो को भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।यदि समय रहते प्रशासन ने मामले की सुध नही ली तो गुलाबरा सहित सम्पूर्ण प्रायवेट बस स्टैंड में कोरोना महामारी तेजी से फैल सकती है।आज कोरोना संदिग्ध को लेकर आने वाली एम्बुलेंस एमपी 28 डीबी 0545 का चालक पीपी किट पहने बेफिक्र होकर क्षेत्र में घूमता नज़र आया,होटल में ये चालक बाकायदा चाय भी पी रहा था जिसे देख लोग रास्ते से भागते नज़र आये। गौरतलब है कि प्रायवेट बस स्टैंड से सम्पूर्ण जिले में यात्रियों का आना जाना रहता है यदि ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण फैलता है तो जिले की स्थिति बद से बदतर हो सकती है। यहाँ से फैला कोरोना पूरे जिले में त्राहि त्राहि मचा सकता है।प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर आनंद हॉस्पिटल पर नकेल कसना चाहिए।
Tags
chhindwada