पानी की बर्बादी, बार-बार पानी की पाईप लाइन फूट रही
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 30 सितंबर बुधवार को पीथमपुर नगरपालिका के नवनिर्मित बस स्टैंड के पास बनी पानी की टंकी की पाइप लाइन बार-बार फूट रही है जैसे पानी की बर्बादी हो रही है साथ ही लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है सप्लाई भी बंद हो जाती । अमृत योजना के तहत जो पाइप लाइन बिछाई गई ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं देने से आए दिन पाइप लाइने फुटकर हजारों लीटर पानी रोड पर बह रहा है। वह पानी क्षेत्र के गंदी नाली के पानी जमा हो जाता है। जिससे मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे बीमारी का अंदेशा भी बना रहता है। इस लापरवाही की वजह से हफ्ते तक लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। आज भी पानी बह रहा है कोई देखने वाला नहीं है। घटिया जॉइंट करने से बार-बार जॉइंट खुल रहे हैं। टंकी का प्रेशर भी पाइपलाइन सहन नहीं कर पा रही है । आए दिन पाइपलाइन जगह जगह से खुल रही है कहीं-कहीं पाइप लाइन फट भी रही है। हालत यह है कि इधर ठीक करें। उधर वापस पाइपलाइन फट रही है ।आज वापस सुबह लाइन फूट गई। जिसको अभी तक ठीक नहीं या गया। समाचार लिखे जाने किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। नगर पालिका के इंजीनियर पी एस धारवे से चर्चा की तो उन्होंने कहा अभी समस्या को दिखा कर तुरंत समाधान करवाता हूं।
Tags
dhar-nimad