उपनिरक्षिका कविता पटले को नागरिकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया
खमारपानी/छिन्दवाडा (राजेन्द्र जम्बोलकर) - जिले के बिछुआ थाना अंतर्गत पुलिस चौकी खमारपानी में उपनिरक्षिका कविता पटले को नागरिकों द्वारा शोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुये विदाई समारोह किया गया। वही उपनिरीक्षक तरुण सिंह मरकाम को खमारपानी पुलिस चौकी का पदभार संभालने पर ग्रामीणों द्रारा स्वागत किया गया। चर्चा में चौकी प्रभारी तरुण सिह मरकाम ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है।इसके लिये हर सम्भवता प्रयास करते रहेंगे।कार्यक्रम मे ग्राम के सद्स्य, पुलिस स्टाप एव ग्राम रक्षा समिति की उपस्थिती मे किया गया।
Tags
chhindwada