ऑल इण्डिया मन्सूरी समाज संगठन के ज़रिये से मन्सूरी समाज के बैदारी सफ़र की शरुआत शहर इन्दोर से की गई | All india mansuri samaj sangathan ke jariye se mansuri samaj ke bedari safar

ऑल इण्डिया मन्सूरी समाज संगठन के ज़रिये से मन्सूरी समाज के बैदारी सफ़र की शरुआत शहर इन्दोर से की गई

ऑल इण्डिया मन्सूरी समाज संगठन के ज़रिये से मन्सूरी समाज के बैदारी सफ़र की शरुआत शहर इन्दोर से की गई

इंदौर (जाहिद मंसूरी) - वेसे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मन्सूरी जी के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत मे व प्रदेशाध्यक्ष हाजी अ.अजीज़ मन्सूरी जी के आह्वान पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे संगठन का प्रतियेक कार्यकर्ता सामाजिक जागृक़्ता का हर सम्भव प्रयास कर रहा है मगर इन्दोर से एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है !!
:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•
*अहले मन्सूरी बैदारी सफ़र*
:•:•:•:•:•:•:•::•:•:•:•:•:•:•:•:
जिसमे राष्ट्रीय सदस्य हाजी अ.सलाम भुरु मन्सूरी प्रदेश महा-सचिव फ़ारुख़ मन्सूरी ज़िला प्रभारी हाजी गम्मू मन्सूरी शहर अध्यक्ष हाजी शरीफ मन्सूरी उपाध्यक्ष द्वय वाज़िद मन्सूरी एवम् रईस मन्सूरी महा-सचिव भुरू सेठ मन्सूरी सरपरस्त अमीन मन्सूरी ने अपने क़ारोबार को छोड़ कर इस मन्सूरी समाज के बैदारी सफ़र मे जाने का निर्णय लिया !!
-----------------
शहर अध्यक्ष हाजी शरीफ मन्सूरी ने बताया के अभी पहले चरण मे यह सफ़र राष्ट्रीय सदस्य हाजी अ.सलाम मन्सूरी के मुख्यतिथ्य व प्रदेश महा-सचिव फ़ारुख़ मन्सूरी के विशेषातिथ्य एवम् ज़िला प्रभारी हाजी गम्मू मन्सूरी की अध्यता मे तय हो कर इन्दोर शहर से चल कर बैटमा, दैपालपुर,बड़नगर, बदनावर, गुविन्दपुरा तक तय किया गया है जिसमे मन्सूरी समाज के सभी मुख्याओ से मुलाक़ात होंगी !!

Post a Comment

Previous Post Next Post