आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस है तैयार | Agami vidhansabha upchunavo ke maddenazar burhanpur police hai tayyar

आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस है तैयार

आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस है तैयार

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोटवारों, नगर सैनिकों, फॉरेस्ट गार्ड एवं पुलिस के जवानों को दिया जा रहा है चुनाव प्रशिक्षण। चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार 29 सितंबर को प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। बुरहानपुर जिले की नेपानगर सीट में भी उपचुनाव होना है, जिसे लेकऱ पुलिस प्रशासन भी तैयार है। 

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। जिसेक अंतर्गत आपराधिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अवैध शराब वाहन पर कार्यवाही, समेत चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाना है।

जिले के सभी थानों पर कोटवारों एवं नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को चुनाव से संबंधित फिल्म दिखाकर चुनाव प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रभारी रक्षित निरीक्षक सुश्री राधा यादव द्वारा भी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक बी पी वर्मा ने चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की, साथ ही चुनाव संबंधित फिल्म दिखाई गई व निष्पक्ष एवं बेहतर चुनाव करवाने के लिये मार्गदर्शन दिये।बुरहानपुर अनाज मंडी ऑडिटोरियम में चल रहे इस कार्यक्रम में नगर सैनिकों, फॉरेस्ट गार्ड एवं पुलिस के जवानों को मिलाकर कुल 206 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार दीपाली यादव, सूबेदार रीना यादव एवं पउनि. अलीमउद्दीन का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News