विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित हूँ - विधायक सुश्री भूरिया | Vidhansabha shetr ke sarvagin vikas hetu sankalpit hu

विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित हूँ - विधायक सुश्री भूरिया

सड़क निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु  संकल्पित हूँ - विधायक सुश्री भूरिया

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जोबट विधानसभा क्षेत्र का चाहुमुखी विकास हो, जिसके लिए में सतत प्रयासरत हु, विधानसभा में विकास की कोई कमी आने नही दी जाएंगी। इसके लिए में जिले से लेकर भोपाल तक लड़ाई लड़ते रहूंगी। जनता से किए वादे एक के बाद पूरे सौगात देकर करेंगे। पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास हित के कार्य किए जा रहे है ओर आगे भी करेंगे। उक्त बाते जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने आज़ाद नगर विकासखंड के अंतर्गत ग्रामो में सड़क निर्माण कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। विधायक सुश्री भूरीया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवली, डूंगलावानी, काकड़बारी में 29.71 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़को का भूमिपूजन कर गेती चलाकर कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत देवली में 10 लाख की लागत से सीसी रोड़, ग्राम पंचायत डूंगलावानी में 3.71 लाख रुपए की लागत सीसी रोड, काकड़बारी में 16 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर  पर डूंगलावानी सरपंच सुमित्रा बेन, देवली सरपंच सुरजा, काकड़बारी सरपंच तकन, कांग्रेसी नेता लईक भाई, पार्षद नारायण अरोड़ा, भारता भाई, पिंटू मकवाना सहित ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post