बहुजन समाज पार्टी हाथरस बुलगड़ी की घटना का विरोध करती है
बहुजन समाज पार्टी जिला छिंदवाड़ा की अपील
देश एवं प्रदेश के वाल्मीकि समाज से एक कदम सतर्कता एवं स्वच्छता की ओर
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - मामला है उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस ग्राम बुलगढ़ी चंदपा में हुए..... अनुसूचित जाति वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ गांव के स्वर्ण जाति के संदीप ठाकुर, लवकुश ठाकुर, रवि ठाकुर, रामू ठाकुर ने मानवता को शर्मसार करते हुए निर्दयता से बलात्कार किया..... इन चारों बदमाशों ने मिलकर उक्त घटना सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया..... साथ ही पीड़िता की जीप काट दी, गर्दन की हड्डी या पसलियां तोड़ दी, उक्त घटना का विरोध बहुजन समाज पार्टी कार्यालय जिला छिंदवाड़ा ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को जगाने की कोशिश करते हुए बहुजन समाज पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा में विरोध प्रकट करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त जांच कर फांसी एवं फास्ट कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की है..... सामूहिक बलात्कार की घटना से भारत वर्ष में रोष उत्पन्न हुआ है..... बनते बिगड़ते रिश्तो में खासकर उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है..... उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है.....
जिसके चलते देश प्रदेश एवं जिला वाल्मीकि समाज से सफाई कार्य कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाए..... ताकि उत्तर प्रदेश प्रशासन को वाल्मीकि समाज के बेटी को न्याय दिलाना मजबूरी बन जाए..... बहुजन समाज पार्टी जिला छिंदवाड़ा कार्यालय में उपस्थित होकर सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर फांसी की मांग उत्तर प्रदेश से ग्राम बुलगड़ी हाथरस की बेटी को न्याय मिल सके..... बहुजन समाज पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा में सभी साथी उपस्थित रहे...... ज्ञानेश्वर गजभिए, जोन प्रभारी, पुरुषोत्तम मंडरहा जोन प्रभारी छिंदवाड़ा, संदीप गायकवाड जोन प्रभारी छिंदवाड़ा, अब्दुल रब खान जिला उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा, रिजवान खान, संदीप सोनी आदि उपस्थित रहे.।
Tags
chhindwada