हाथरस मैं हुई घटना के विरोध में वाल्मीकि महा पंचायत के आवाहन पर आज कैंडल मार्च निकलेगा
नगर पालिका के कर्मचारियों ने लिया स्वैच्छिक अवकाश
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर हाथरस में बालिका के साथ किए गए जघन्य कृत्य के विरोध में वाल्मीकि महापंचायत के आवाहन पर पीथमपुर नगर नगरपालिका के कर्मचारियों ने आज 1 अक्टूबर गुरुवार को स्वैच्छिक अवकाश लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वाल्मीकि महापंचायत के संजय भैरवे शहर अध्यक्ष जितेंद्र परोतिया रूपेश निन्याने राजेंद्र पंडित सोनू खरे विवेक वाली ने बतलाया कि आज शाम 7:00 बजे आईसर चौराहे से छत्रछाया तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
Tags
dhar-nimad