थाना संजीवनी नगर में दो शातिर चोर 17 वर्षीय अपचारी बालक गिरफ्तार | Thana sanjivni nagar main 2 shatir chor 17 varshiy

थाना संजीवनी नगर में दो शातिर चोर 17 वर्षीय अपचारी बालक गिरफ्तार

चुराये हुए 5 मोबाइल एवं अन्य 21 मोबाइल एवं एक सोनाटा घड़ी कीमती 2 लाख रुपये के जप्त

थाना संजीवनी नगर में दो शातिर चोर 17 वर्षीय अपचारी बालक गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपतित्रत अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चोरी गए एवं गुम मोबाइलों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह खाण्डेल एवं नपुअ गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमती भूमेश्वरी चैहान की टीम के द्वारा थाना क्षेत्र निवासी दो 17 वर्षीय अपचारी बालकों को पकड़ा गया है। पकडे गए अपचारी बालाकों से चुराये हुए 5 मोबाइल एवं अन्य 21 मोबाइल जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई हैं।

थाना संजीवनी नगर में दो शातिर चोर 17 वर्षीय अपचारी बालक गिरफ्तार

              थाना संजीवनी नगर में दिनांक 29.09.2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो 17 वर्षीय लडके प्रतिदिन बदल-बदल कर मोबाइल चला रहे है सूचना पर मुखबिर के बताए अनुसार लाल बाबा बस्ती धनवंतरी नगर निवासी दोनों लडको को पकडा गया एवं पूछताॅछ की गई तो जसूजा सिटी एवं धनवंतरी नगर स्थित सूने घरों से 5 मोबाइल नगदी 1300 रुपये एवं सोनाटा कंपनी की घड़ी चुराना स्वीकार किये। दोनों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं कडाई से पूछताॅछ की गई तो पूछताछ करते हुए चुराये हुए 5 मोबाइल एंव 1 सोनाटा घड़ी घरों से तथा अन्य 21 मोबाइल जो कि  निर्माणाधीन घरों में काम करने वाले मजदूरों के पास जाकर काम के बहाने बातचीत करते हुए चोरी छुपे उठा लाना स्वीकार किये।

              उल्लेखनीय है कि थाना संजीवनी नगर में पिछले लगभग 4 माह में डाक्टर मधुकर इवने, सतेन्द्र झारिया , अशोक कुमार , उमेन्द्र यादव के द्वारा घर से मोबाइल एवं सोनाटा घड़ी चोरी जाने की रिपोर्ट  की थी जिस पर थाना संजीवनी नगर में अपराध क्रमांक 188/20 , 291/20 , 293/20 एवं 295/20 धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पकडे गए आरोपियों के कब्जे से जप्त सुदा अन्य 21 मोबाइल जिसमें 10 कीपैड मोबाइल एवं 11 एण्ड्रायड मोबाइल है के धारकों के संबंध में सायबर सेल की मदद से पतासाजी की जा रही है।

 *उल्लेखनीय भूमिकाः-* 2 लाख रुपये कीमती मोबाइल जब्त करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमती भूमेश्वरी चैहान, उनि आदित्य नारायण धुर्वे , सचिन वर्मा , सहायक उप निरीक्षक विनोद दुबे , आरक्षकर छत्रपाल , राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News