मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी एवं एक 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार | Madak padarth ganja ki taskari main lipt 2 aropi evam ek 17 varshiy kishor

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी एवं एक 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार

20 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख रुपये का एवं पल्सर मोटर सायकल जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी एवं एक 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

                 आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से) के द्वारा थाना प्रभारी माढोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व मे गठित थाना माढ़ोताल एवं क्राईम ब्रांच की टीम को 2 आरोपी एवं एक अपचारी बालक कोे मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ते हुये 20 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।  

          थाना माढ़ोताल में दिनांक 29-9-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक पल्सर मोटर सायकल काले रंग की बिना  नम्बर की जो कटनी तरफ से वायपास होते हुये कटंगी वायपास तरफ आ रही है पल्सर में तीन लोग बैठे हुए हैं पीछे एवं बीच में बैठा व्यक्ति पिठ्ठू बैग टांगे हैं एवं एक सफेद रंग का बैग बीच में रखे हैं एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा है वह दुबला पतला सफेद रंग की टीशर्ट एवं काला रंग का फुल पेंट पहने है उम्र 20-25 वर्ष होगी। बैग में अवैध मादक पदार्थ गाॅजा रखे हैं। सूचना पर थाना माढोताल एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कटंगी वायपास पाण्डव ढाबा के पास दबिस दी गयी,  कुछ ही देर बाद कटनी वायपास तरफ से आ रही काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जो बिना नम्बर की थी, में तीन लोग आते हुए दिखे जिन्हे घेरा बंदी कर रोका गया नाम पता पूछने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम अजय पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुसुमहट तहसील अमरपाटन जिला सतना एवं बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पटैल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुसुमहट थाना ताला जिला सतना हाल पता तेवरी जिला कटनी का रहने वाला बताया एवं पीछे एक 17 वर्षीय लड़का निवासी सरस्वती कालोनी कोतवाली जिला जबलपुर का बैठा हुआ था, तीनों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये पूछताॅछ की गई तो बैगों में किराना समान रखा होना बताए। एनडीपीएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई तो पिट्ठू बैगों में पैकेट जो कि खाकी रंग के टैप से लिपटे हुए थे रखे होना पाये गए, खोलकर चेक किया गया पैकटों में गाॅजा भरा हुआ था जो तौल करने पर 20 किलो 200 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है रखा मिला। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाॅजा 20 किलो 200 ग्राम कीमती लगभग 2 लाख रुपये का एवं बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकल तथा राहुल पटेल के कब्जे से नगद 1 हजार रुपये जप्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से एंव किससे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध मादक पदार्थ की तस्कीर में लिप्त आरोपियों को रगे हाथ पकड़ने में थाना माढ़ोताल प्रभारी माढोताल श्रीमती रीना पाण्डेय शर्मा , उनि यदुवंश मिश्रा , सउनि उमलेश तिवारी, संतोष मसराम, प्रधान आरक्षक पंचमलाल, आरक्षक धीरेन्द्र , दिनेश , शशिप्रकाश , प्रेम एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, जितेन्द्र दुबे, ब्रम्हप्रकाश, शादिक अली सायबर सेल के आरक्षक कृष्णा तिवारी , नवनीत चक्रवर्ती की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News