संत महात्मा के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करो शिवसेना प्रमुख : आशीष शर्मा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन बुरहानपुर संयुक्त कलेक्टर बडोले को शिवसेना संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने संत पुजारी समिति और हिन्दू धर्म संगठनो की उपस्थिति में सरकार की विफलता की कड़ी निंदा करते हुए विरोध दर्ज कर ज्ञापन सौंपा। हरदा जिले के ग्राम बारंगी बस स्टैण्ड के निकट पंचमुखी हनुमान मंदिर के 80 वर्षीय बुजुर्ग महंत नारायण गिरी महाराज की गला रेत कर निर्दयतापूर्ण नृशंस हत्या गत सप्ताह कर दी गई, जिसके हत्यारों को निक्कमी सरकार की नाकारा पुलिस आज तक पकड़ नहीं सकी। संपूर्ण प्रदेश सहित देश में संत महात्माओं पर हो रहे प्राण घातक हमले सनातन धर्म के विरुद्ध सोची समझी साजिश है, जिसे रोकने में राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार नाकारा सिद्ध हो रही है। आशीष शर्मा ने विधर्मी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी कर फांसी की सजा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए मठ मंदिर के संरक्षण हेतु कठोर दिशा निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी करने पर पुरजोर बल दिया। ताकि मठ मंदिरों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाली आसुरी शक्तियों को हत्या जैसे जघन्य कुकृत्य करने से रोका जा सके। संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म रक्षण के लिए राज्य सरकार ने यदि ठोस निर्णायक कार्यवाही नहीं की तो शिवसेना सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी, संत पुजारी समिति जिला ईकाई के अध्यक्ष नर्मानंदगिरी महाराज, उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद स्वामी, स्वामी चैतन्य महाराज, बाल्या महाराज, पंडित योगेश चतुर्वेदी, इन्द्रजीत सोनी, ओम आजाद सहित संत पुजारी शिवसैनिक हिन्दू धर्मावलंबी के कही साथिगण उपस्थित थे।
Tags
burhanpur