बड़वानी/आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 40 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 600 लीटर महुआ लहान जप्त किया है, साथ ही 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 32 हजार 400 रूपये आंका गया है।
आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम उपला, मटली, एकलबारा, जलखेड़ा, निहाली के विभिन्न स्थानो पर उक्त कार्यवाही की है।
आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल ने बताया कि इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री आनंदपालसिंह मण्डलोई, श्री बीएस जमरा, आरक्षक श्री इरफान अली, श्री रमेश जारोया, श्री हुकूमचन्द्र पाटीदार, श्री महेश गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी ।
0 Comments