स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा मेरा प्यारा | Swachh sarvekshan main achche number pane ki lalsa main dikhawa mera pyar

स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा मेरा प्यारा

आय लव बुरहानपुर जेसे पॉइंट बनाकर भुला निगम

स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा मेरा प्यारा

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा कुछ माह पुर्व स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा करने मात्र "मेरा प्यारा बुरहानपुर" "आय लव बुरहानपुर" जेसे स्लोगनो की लाइटिंग से जगमगाती नाम प्लेटो सहित उनके आस-पास कई तरह के आर्टिफिसल फेंसी पौधे लगाकर लाखो रुपए खर्च कर साज सज्जा (डेकोरेट) किया था। शनवारा का बंद पड़ा फव्वारा भी निगम ने चालू कराया था, जिनमे जलने वाली लाइटिंग व आसमान की और उडते फव्वारो को लोग निहारते व रुक कर अपनी फोटो तक खिंचते थे। वही राजपुरा गेट के बाहर सेल्फी खीचने के लिये सेल्फी पॉइंट पर भी युवाओ की भीड नज़र आती थी। लेकिन अच्छे नं. मिलने के बाद यह फव्वारे और कई जगह किया सोंदर्य करण की दुर्दशा को देख कर बुरहानपुर वासी निगम अधिकारियो को कोस रहे है। ध्यान नही देने के आभाव मे इन सुंदर पॉइंट का अस्तित्व खत्म होते नज़र आ रहा है। यदि इनका रख रखाव व सौंदर्यीकरण पुनः किया जाये तो इनमें फिर से सुंदरता लौट कर आ सकती है।

स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा मेरा प्यारा


Post a Comment

Previous Post Next Post