सभी ईएफए स्कूलों में लागू होगा "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन | Sabhi EFA schoolo main lagu hoga smart clas room clear

सभी ईएफए स्कूलों में लागू होगा "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन

सभी ईएफए स्कूलों में लागू होगा "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन

उज्जैन (रोशन पंकज) - स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में सोमवार को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यकारिणी की 43वीं बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय विद्यालयों को ईएफए (एजुकेशन फॉर ऑल) स्कूल के रूप में विकसित करने पर सहमति दी गई। इनका संचालन म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जायेगा। ईएफए स्कूलों के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिये कम्प्यूटर आधारित "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन सिस्टम लागू किये जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान दी गई। इसके अलावा बैठक में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र से डी.पी.एड., कौशल विकास से संबंधित सर्टिफिकेशन कोर्स, प्रत्येक जिले में विद्यालयों के लिये वाद्य यंत्रों की व्यवस्था, जिलों के संकलन केन्द्रों पर कम्प्यूटर लैब्स की स्थापना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव, संचालक म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड   श्री पी.आर. तिवारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News