नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान चलाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संतोष शिखर चंद जी पाटनी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमान अमर दास जी सेनानी के निर्देश अनुसारआज नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लगभग 7 गाय मवेशियों को पकड़कर आनंद गौशाला में दाखिल किया गया अभियान की इस बार विशेषता यह रही कि जो मवेशी पूर्व में पकड़े गए थे जिन्हें दोबारा गौशाला में दाखिल किया गया उन मवेशी मालिकों पर विशेष दंड कार्यवाही के पश्चात ही उनके मवेशी छोड़े जाएंगे अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
शहर को स्वच्छ और साफ एवं सुलभ बनाने में नगर परिषद अंजड़ के सीएमओ अमरदास सेनानी और नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शेखर चंद पाटनी लगातार प्रयास कर रहे हैं अंजड़ शहर के हर वार्ड को बेहतरीन सफाई से नालिया साफ करवा कर नालियों में पाउडर का छिड़काव करवा कर मौसम की बीमारी से शहर वासियों को बचाया जा सके नगर परिषद के दरोगा अंबाराम भाई कौशल विजय मेहरा और उनकी टीम लगातार अभियान चलाकर शहर में अपनी बेहतरीन सेवा दे रही है।
Tags
badwani