भीषण सड़क हादसें में 3 लोगो की मौत
धरमपुरी (गोलू पटेल) - देर रात धरमपुरी मनावर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसें में 3 लोगो की मौत हो गई वही 2 बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। घटना धरमपुरी थाना क्षैत्र के ग्राम रणगांव-ठनगाव की है जहा एक अज्ञात वाहन ने मनावर की ओर जा रही दो कारो को जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के बाद देख ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलो को ग्रामीणों की मदद से टोल एवं 108 एम्बुलेंसों की मदद से मनावर के शासकीय अस्पताल ले जाया गया।इस भीषण सड़क हादसे में मनोज पिता सोहन निवासी बाग,सचिन पिता राधेश्याम ग्राम बासवा की मौके पर मौत हो गई ओर दिलीप पिता कैलाश सनावद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।वही एक ही परिवार के दो बच्चे व एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए है। सभी घायल बाग के निवासी बताए जा रहे है।पुलिस ने मृतकों के पर्स में मिले कागजातों और मोबाइलों के आधार पर उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।