कल हुए रेलवे उदघाटन के बाद आज रेल गाडी पचास मिनट लेट अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची | Kal hue railway idghatan ke baad aaj rail gadi 50 minute late alirajpur railway station pahuchi

कल हुए रेलवे उदघाटन के बाद आज रेल गाडी पचास मिनट लेट अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची

*आज तक 24 न्युज फालोअप* ============  कल हुए रेलवे उदघाटन के बाद आज रेल गाडी पचास मिनट लेट अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।   अलीराजपुर से रफीक कुरैशी की रिपोर्ट   आलीराजपुर । गत 30 अक्टुम्बर बुधवार को अलीराजपुर के ग्राम सेजा रेलवे स्टेशन ओर नई रेल गाडी का उदघाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया था। जिसमे क्षेत्रिय सासंद गुमानसिंह डामोर, पुर्व रेल राज्यमंत्री नारायण भाई राठवा, छोटाउदयपुर की सासंद गीतागेन राठवा सहित अनेक जनप्रतिनिधियो भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के हजारो जिलेवासी इसके गवाह बने थे ओर नई रेल गाडी का ढोल-ढमाको एवं आतिशबाजी के बिच जोरदार स्वागत किया गया था। इस पल को मौजूद लोगो ने अपने-अपने मोबाईल केमरे मे भी केद किया। बडोदा-छोटाउयपुर से अलीराजपुर आने वाली रेल गाडी जिसका आने का टाईम टेबल प्रतिदिन दोपहर 1ः40 बजे का है। वह रेल गाडी आज गुरुवार को करीब पचास मिनट लेट से अलीराजपुर के ग्राम सेजा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यानि अलीराजपुर आने वाली रेल गाडी दोपहर 2ः35 मिनट मे सेजा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उक्त गाडी मे से गुजरात से आने वाले करीब पचास के लगभग यात्री सेजा रेलवे स्टेशन पर उतरे। आज गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर आमजनो ओर जाने वाले यात्रियो की कोई खास भीड-भाड दिखाई नही दी। बस कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर रेल गाडी आने का इंतजार करते नजर आए तो कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर मे फोटो लेते रहे। वही दूसरी ओर रेकवे स्टेशन पर मौजूद छोटे-छोटे बच्चे रेल की खाली बोगियों में मस्ती और खेलकूद करते हुवे नज़र आए। रेलवे स्टेशन के प्रभारी प्रणय शाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को अलीराजपुर से जाने वाले एक भी यात्री का टिकट बुक नही हुआ है। फलस्वरुप रेल गाडी बिना यात्री के गुजरात की ओर रवाना हो रही है। उन्होने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि अगर ऐसा ही रहा तो रेल गाडी चलाना मुश्किल हो जाएंगा। श्री शाह ने मिडिया के माध्यम से आमजनो एवं गुजरात राज्य की ओर जाने वाले यात्रियो से अनुरोध किया हे कि वह रेलवे गाडी सेवा का लाभ उठावे। जिससे रेलवे गाडी निरंतर रुप से चलती रहे।

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गत 30 अक्टुम्बर बुधवार को अलीराजपुर के ग्राम सेजा रेलवे स्टेशन ओर नई रेल गाडी का उदघाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया था। जिसमे क्षेत्रिय सासंद गुमानसिंह डामोर, पुर्व रेल राज्यमंत्री नारायण भाई राठवा, छोटाउदयपुर की सासंद गीतागेन राठवा सहित अनेक जनप्रतिनिधियो भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के हजारो जिलेवासी इसके गवाह बने थे ओर नई रेल गाडी का ढोल-ढमाको एवं आतिशबाजी के बिच जोरदार स्वागत किया गया था। इस पल को मौजूद लोगो ने अपने-अपने मोबाईल केमरे मे भी केद किया। बडोदा-छोटाउयपुर से अलीराजपुर आने वाली रेल गाडी जिसका आने का टाईम टेबल प्रतिदिन दोपहर 1ः40 बजे का है। वह रेल गाडी आज गुरुवार को करीब पचास मिनट लेट से अलीराजपुर के ग्राम सेजा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यानि अलीराजपुर आने वाली रेल गाडी दोपहर 2ः35 मिनट मे सेजा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उक्त गाडी मे से गुजरात से आने वाले करीब पचास के लगभग यात्री सेजा रेलवे स्टेशन पर उतरे।

कल हुए रेलवे उदघाटन के बाद आज रेल गाडी पचास मिनट लेट अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची

आज गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर आमजनो ओर जाने वाले यात्रियो की कोई खास भीड-भाड दिखाई नही दी। बस कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर रेल गाडी आने का इंतजार करते नजर आए तो कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर मे फोटो लेते रहे। वही दूसरी ओर रेकवे स्टेशन पर मौजूद छोटे-छोटे बच्चे रेल की खाली बोगियों में मस्ती और खेलकूद करते हुवे नज़र आए। रेलवे स्टेशन के प्रभारी प्रणय शाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को अलीराजपुर से जाने वाले एक भी यात्री का टिकट बुक नही हुआ है। फलस्वरुप रेल गाडी बिना यात्री के गुजरात की ओर रवाना हो रही है। उन्होने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि अगर ऐसा ही रहा तो रेल गाडी चलाना मुश्किल हो जाएंगा। श्री शाह ने मिडिया के माध्यम से आमजनो एवं गुजरात राज्य की ओर जाने वाले यात्रियो से अनुरोध किया हे कि वह रेलवे गाडी सेवा का लाभ उठावे। जिससे रेलवे गाडी निरंतर रुप से चलती रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News