पुल से कूदे पति पत्नी, दोनो की हुई मौत | Pul se kude pati patni, dono ki hui mout

पुल से कूदे पति पत्नी, दोनो की हुई मौत

पुल से कूदे पति पत्नी, दोनो की हुई मौत

उज्जैन (दीपक शर्मा) - बुधवार शाम को ओखलेश्वर और विक्रांत भैरव घाट के बीच बने पुल से पति पत्नी नदी में कूद गए जिससे दोनों की मौत हो गई | इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया काफी प्रयास के बाद पत्नी के शव को बाहर निकाल लिया गया लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण पति के शव को नहीं ढूंढा जा सका|

पुल से कूदे पति पत्नी, दोनो की हुई मौत

महावीर नगर निवासी राहुल अपनी पत्नी ज्योति के साथ ओखलेश्वर और विक्रांत भैरव मंदिर के बीच नदी पर बने पुल पर पहुंचे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके चलते राहुल की पत्नी ज्योति नदी में कूद गई|

यह देखकर राहुल भी नदी में कूद पड़ा लेकिन तैरना नहीं जाने के कारण दोनों नदी में डूब गए कुछ लोगों ने दोनों को नदी में कूदते देख लिया था। इसलिए इसकी जानकारी तत्काल थाने पर दी थोड़ी देर बाद भैरव गढ़ और जीवाजी गंज थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे.

Post a Comment

Previous Post Next Post