खेलो इंडिया खुथ गेम 2020 (गुहाटी) में रोशनी का चयन
आमला (रोहित दुबे) - खेलो इंडिया खुथ गेम 2020 (गुहाटी) बालिका फ्री स्टाइल अंडर-21 उम्र समूह कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया दिनांक 30/10/2019 को मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ इंदौर के तत्वावधान में श्री विजय बहादुर व्यायामशाला इंदौर में सम्पन्न हुई। ट्रायल में कुल 17 पहलवानो के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें से सात बालिका पहलवान का राज्य स्तर से चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में आमला विकास खंड के ग्राम बांगा के जनपद सदस्य ओमप्रकाश यदुवंशी की बेटी कु.रोशनी यदुवंशी का भी चयन हुआ है। ओमप्रकाश यदुवंशी ने बताया कि यह राज्य स्तरीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता थी जिसमें सत्रह बालिका पहलवानो ने हिस्सा लिया और आगामी जनवरी 2020 मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सात पहलवानो का चयन हुआ है जिसमें रोशनी का चयन हुआ है। फिलहाल रोशनी पिछले एक वर्ष से हरियाणा के हिसार में कुश्ती की कोचिंग कर रही और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। इसके पूर्व में भी रोशनी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और मेडल प्राप्त किए हैं।
रोशनी के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से क्षेत्र में हर्ष है। चयन होने पर राजा पंवार (जि.प.सदस्य मुलताई ), महेंद्र बिहारिया (शिक्षक), किशन सिंह रघुवंशी, बलवंत रघुवंशी, राजेन्द्र बिहारिया, योगेश रघुवंशी, नवीन बिहारिया (अधिवक्ता),चन्द्रभान वागदरे, ओमप्रकाश यदुवंशी, गोकुल यदुवंशी, शुभम यदुवंशी,राकेश सोनी, जगदीश नागले, सहित सभी इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रोशनी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
