छठ पूजा का उत्साह चरम पर, सूर्य देव की पूजा का महापर्व है छठ
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 2 नवंबर शनिवार की शाम सूर्य को अर्ध्य देकर एवं 3 नवंबर रविवार की सुबह जलाशयों पर सूर्य भगवान की आराधना की जाएगी और उगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत धारी व्रत का समापन करेंगे। प्रसाद वितरण करेंगे।
नगर पालिका क्षेत्र में छठ पूजन की नगर में भव्य तैयारी चल रही। पूजन करने के लिए घर में पकवान बनाने की भी तैयारी चल रही है। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर संजय जलाशय, काली माता मंदिर कुंड, बोकनेशवर महादेव कुंड ,इंडोरामा तालाब बगदून ,सागौर ,सागौर कुटी ,मैं बसे हुए यूपी और बिहार के रहवासियों द्वारा छठ माई की पूजा हेतु भव्य तैयारी चल रही है ।कपड़ा खरीदी पूजन सामग्री खरीदने में लगे हुए हैं। नगर पालिका द्वारा घाटों (जलाशयों) की साफ-सफाई एवं लाइट व टेंट की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बाजार में छठ की पूजन सामग्री के लिए दुकानें सज कर तैयार है।
Tags
dhar-nimad