छठ पर्व बहादुर सागर तालाब के घाट पर मनाया जाएगा | Chhat parv bahadur sagar talab ke ghat pr manaya jaega

छठ पर्व बहादुर सागर तालाब के घाट पर मनाया जाएगा

छठ पर्व बहादुर सागर तालाब के घाट पर मनाया जाएगा

झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर में चार दिवसीय छठ महापर्व बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) के घाट पर मनाया जाएगा। यह पर्व 31 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 3 नवंबर को सुबह समाप्त होगा। 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को महिलाओं द्वारा अपने घरों पर ही पूजन-पाठ किया जाएगा। 

2 नवंबर को बहादुर सागर तालाब के घाट पर अस्त होते सूर्य देवता को सभी उपवास करने वाली महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा पूजा कर अघ्र्य दिया जाएगा। रात में घाट एवं घर पर गन्ना की कोसी भारकर पूजा की जाएगी। 3 नवंबर को सुबह उदय होते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा समाप्त की जाएगी एवं प्रसादी वितरण होगा। छठ पर्व में सभी प्रकार के मौसमी फलों से पूजन की जाएगी। साथ ही अनेक प्रकार के पकवान जैसे ठेकुआ एवं खजूर आदि का प्रसाद बनाया जाएगा। यह पर्व निर्जला होता है। इस पर्व को आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाने हेतु श्रीमती वैजन्ती-अभय सिन्हा, रूबी-ओपी राय, पूनम-अषोक सिन्हा, रिंकू-बृजकिषोरसिंह सिकरवार, संध्या-विजयसिंह, विनीता-सुधीर सिन्हा, दिलीपसिंह, अजय राय, अभयप्रताप सिकरवार, विनीता राय, आदर्ष राय, भूमिका सिन्हा, अक्षय, जयप्रताप, यष प्रताप, जिया एवं पार्थ आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पूजन में पधारकर लाभ लेने की अपील की हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post