देश के महान नेताओं को याद कर कांग्रेस ने मनाई पुण्यतिथि
थांदला (कादर शेख) - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर इंदिरा गांधी एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी देश की सबसे मजबूत,कर्मठ,जुझारू महिला थी।भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव उनके अद्भुत विलक्षण प्रतिभा के बल पर मिला।देश के प्रति इनके द्वारा किये गये असंख्य रचनात्मक कार्य व उपलब्धियों को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है।हमें देश हित में हमारे महान नेताओं से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र के निर्माण में हमें अपनी अग्रणी भूमिका को निभाना चाहिए तो ही हम हमारे देशभक्त नेताओं के प्रति एक सच्ची पुण्यतिथि व जयंती मनाना सार्थक होगी।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर,युवा नेता जसवंत भाबर, पार्षद काऊ जैन,आनंद चौहान,कमालुद्दीन शेख,पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट,कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कादर शेख,बंटी भारती कमलेश सोनी आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन थांदला विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने किया व आभार शहर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र लाला नागर ने माना।
Tags
jhabua