क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम | Shetr main andhi toofan or pani ne machaya kohram

क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम

क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम

झकनावदा (राकेश लछेटा) - क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम चित्र में मंगल वार शाम को देखते ही देखते बादलों का जमावट क्षेत्र में हो गया कुछ ही समय में सायं 7:00 बजे आंधी तूफान के साथ तेज बारिश एवं ओले गिरने की खबरें आ रही है जिससे ग्राम कमल खेड़ा में कई मकान एवं खेत में रखी फसलें नष्ट हो गई भगवान का शुक्र रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई खबर मिलते ही क्षेत्र के पटवारी में मौका मुआयना किया और पंचनामा बनाकर अपने वरिष्ठ अधिकारी को दिया खराब हुई फसल एवं   मकान  गिरने  से  गरीबों को नुकसान हुआ है।

क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम

Post a Comment

Previous Post Next Post