इन्दिरा गांधी एवं सरदार पटेल को स्मरर्ण किया | Indira gandhi evam sardar patel ko smaran kiya

इन्दिरा गांधी एवं सरदार पटेल को स्मरर्ण किया

इन्दिरा गांधी एवं सरदार पटेल को स्मरर्ण किया

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - ब्लाक कांग्रेस कमेटी मेघनगर द्वारा स्थानीय विधायक  कार्यलय पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री।मति इंदिरा जी को उनकी 35 वी पुण्यतिथि पर स्मरण किया साथ ही  भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जन्म जयंती पर स्मरण  किया और दोनों हस्तियों को उनके योगदान एव राष्ट्रीय एकता और अखंडना के लिए किए गए कार्यो एव देश के नवनिर्माण में उनके अनुषंय योगदान के लिए याद रखा इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी चित्तरो पर।मालियपन कर के याद किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी व स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कमलनाथ विचार सद्द्भावना मंच जिला अध्यक्ष शाहरुख खान पार्षद एव शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनन्दी पडियार युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्की डोडियार  महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शायदा भाबोर अमित लालवानी(मोनू),रोशन बारिया, संगीता चारेल, अरुण ओहरी ,रोशन  मेडा ,यूसुफ नन्ने खा उक्त जानकारी मीडिया सेल अध्यक्ष असगर अली बोहरा ने दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post