गांधी प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया | Gandhi pratima ka anavran kr malyarpan kiya

गांधी प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया

गांधी प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना स्वच्छता ही सेवा रहा है। उन सपनों को साकार करते हुए झाबुआ जिले के मेघनगर बस स्टैंड के समीप गांधी मूर्ति विरोध के चलते काफी लंबे समय से बंद पड़े सार्वजनिक सुलभ शौचालय का शुभारंभ स्थानीय विधायक वीर सिंह भूरिया, एसडीएम,नगर परिषद एवं समस्त पार्षदो के साथ रोटरी क्लब द्वारा फिटा काट कर सुलभ शौचालय का शुभारंभ किया गया व नगर परिषद  गार्डन में नवीन गांधी प्रतिमा लगाकर माल्यार्पण भी किया गया। झाबुआ जिले के मेघनगर बस स्टैंड पर 2 वर्ष पूर्व 8 लाख रुपये की लागत से बना नगर परिषद का सुलभ शौचालय बनकर काफी लबे समय से तैयार था।लेकिन यह शौचालय सिर्फ इसलिए लंबे समय से बंद था... कि शौचालय के पास गांधी की प्रतिमा है कभी भाजपा तो कभी कांग्रेश शौचालय शुभआरंभ होने का विरोध करती रही...लेकिन आम जनता माता बहनों की मूलभूत सुलभ शौचालय की सुविधा व बापू के सपने हमेशा सुलभ शौचालय शुभारंभ के विरोध के चलते तार तार होते रहे। लेकिन समस्त विरोध के बावजूद विधायक वीर सिंह भूरिया के दृढ़  संकल्पित होकर आम नागरिकों की सुलभ सुविधा के लिए शौचालय का शुभारंभ किया। शासन प्रशासन द्वारा सुलभ शौचालय प्रारंभ करने पहुंचे विधायक एवं सीएमओ का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया.. विरोध इतना ज्यादा हुआ कि मेघनगर थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा सुलभ शौचालय के समीप भारी विरोध के चलते एकत्रित हो गई तभी विधायक ने कहा कि जब तक पूर्व में स्थापित गांधी प्रतिमा को अन्य जगह शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक इसका शुभारंभ नहीं होगा जिसके बाद विधायक में आश्वासन देते हुए परिषद को आदेश दिया कि जल्द ही मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पूर्व से लगी गांधी प्रतिमा की मूर्ति को अन्य जगह लगाया जाए उसके बाद शौचालय प्रारंभ होगा।जिसके बाद यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ सुलभ शौचालय की सौगात मेघनगर में प्रारंभ की गई.. उसी के साथ पास ही नगर परिषद के नवीन गार्डन में गांधी प्रतिमा को शिफ्ट कर विधायक, एसडीएम, सीएमओ,नगर परिषद पार्षदो, रोटरी क्लब अपना सदस्यों एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा गांधी प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।मेघनगर नगर परिषद सुलभ शौचालय शुभारंभ होने के बाद बस स्टैंड पर आम यात्रीयो ने नगर परिषद एवं विधायक की इस पहल का स्वागत कर मिलने वाली सुलभ शौचालय सुविधा व सौगात का धन्यवाद अर्पित किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News