जिले के एक लाख 10 हजार किसानों के खाते में पहुंची 22.07 करोड़ रुपये की सम्मान निधि | Jile ke ek lakh 10 hazar kisano ke khate main pahuchi 22.07 crore rupye ki samman nidhi

जिले के एक लाख 10 हजार किसानों के खाते में पहुंची 22.07 करोड़ रुपये की सम्मान निधि

आयुष मंत्री श्री कावरे किसानों को दिये चेक

जिले के एक लाख 10 हजार किसानों के खाते में पहुंची 22.07 करोड़ रुपये की सम्मान निधि

बालाघट (देवेंद्र खरे) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 30 जनवरी 2021 को सागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 400 करोड़ रुपये की किसान सम्मान-निधि का अंतरण किया है। इस योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले के एक लाख 10 हजार 357 किसानों के बैंक खाते में 22 करोड़ 07 लाख 14 हजार रुपये की राशि जमा हो गई है। सागर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया । कार्यक्रम में किसानों को प्रतीक स्वरूप 02-02 हजार रुपये के चेक का वितरण किया गया। 

जिले के एक लाख 10 हजार किसानों के खाते में पहुंची 22.07 करोड़ रुपये की सम्मान निधि

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभाहाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे, पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,, उप संचालक कृषि श्री सी आर गौर, अन्य विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामों से आये किसान उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है

Post a Comment

Previous Post Next Post