जिले के श्रीगणेश मंदिरों में धूम धाम से मनाया गया संकटी चतुर्थी का पर्व | Jile ke shri ganesh mandiro main dhoom dham se manaya gaya

जिले के श्रीगणेश मंदिरों में धूम धाम से मनाया गया संकटी चतुर्थी का पर्व

जिले के श्रीगणेश मंदिरों में धूम धाम से मनाया गया संकटी चतुर्थी का पर्व

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बहादरपुर में श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का निर्माण सोलहवीं सदी में हुआ था। काले परिवार ने बताया यह गणेश जी की मूर्ति लगभग 400 साल पुरानी है, यह मूर्ति बेलपत्र के पेड़ के तने के पास प्रकट हुई थी। सौरभ काले ने  कहा हमारे पूर्वजों द्वारा मूर्ति को देख कर उसी पेड़ के तने के पास मूर्ति की स्थापना की गई तथा मूर्ति पर 9 नागराज भी मौजूद है। पंडित प्रशांत श्रोत्रिय पुजारी के अनुसार यहां कालसर्प योग की शांति कराने से तथा दर्शन मात्र से भी सुख संपत्ति प्राप्त होती है। आज संकटी चतुर्थी तिथि पर ग्रामीणों सहित हजारो लोंगो ने आकर दर्शन लाभ लिया।

संकष्टी गणेश चतुर्थी के अवसर पर निवृतमान महापौर अनिलभाऊ भोसले ने सहपत्निक गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर में पहुचकर भगवान गणपति बाप्पा के दर्शन कर नगर की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की एंव कोरोना वायरस के संकट से बुरहानपुर वासीयों की रक्षा करने हेतु बाप्पा का आभार व्यक्त किया ।

जिले के श्रीगणेश मंदिरों में धूम धाम से मनाया गया संकटी चतुर्थी का पर्व

गणपति मंदिर समिति व्दारा अनिलभाऊ भोसले एंव पुर्व पार्षद एंव पुर्व लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष श्रीमती मीना अनिलभाऊ भोसले का स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी बाल्या महाराज ने बताया की निवृतमान महापौर अनिलभाऊ भोसले ने मंदिर प्रांगण मे 52 लाख रू की लागत से सभामण्डप का निर्माण करवाया इसके लिए मे भोसले जी का आभार व्यक्त करता हु।

भोसले जी ने बुरहानपुर मे बहुत मंदिरो का जीर्णोद्धार करवाया है। 

इस अवसर पर भोसले जी ने कहा की मे कई वर्षो से मंदिर मे दर्शन करने आता रहा हु एंव बहुत से सामान्य परिवार अपने बच्चों की शादिया यहा करते थे। जिसमे मुझे आने का मौका मिलता था।मेरे महापौर बनने के पश्चात मेने गणपति बाप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा की भगवान मुझे शक्ति दो की मे आपके मंदिर प्रांगण में विशाल सभा मण्डप बना सकूं, मैने सभा मण्डप का निर्माण करवाया। आज मुझे यहा आकर खुशी हुई। हजारो श्रद्धालु यहा दर्शन करने आ रहे है। जिन्होंने सभामण्डप देखकर खुशी जाहीर की एंव बधाई दी। बुरहानपुर मे सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के विशेष सहयोग से व्दारा सतत मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया। जैसे लालबाग का राम मंदिर, गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर, मालीवाडा मे हनुमान मंदिर, भगवान रोकडिया हनुमान मंदिर पहुचमार्ग आज मे सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की ओर से घोषणा करता हु की गणपति मंदिर मे शेष बची जगह पर भी सभा मण्डप बनाया जायेंगा। सभा मण्डप बनने से यहॉ शादीया एंव धार्मिक आयोजन आयोजित किए जा सकेंगे।

तत्पश्चात मोहना संगम स्थित मॉ ताप्ती नदी तट पर स्थित सिद्धेश्वर एंव तापीश्वर गणेश मंदिर मे दर्शन कर नगर की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर समिति व्दारा हवन का आयोजन किया गया था। सभी भक्तों ने आहुति डाली एंव समिति व्दारा भगवान गणपति गजानन महाराज को 51000 लड्डुओं का भोग लगाया गया। अनिलभाऊ भोसले ने भक्तो को लड्डू की प्रसादी का वितरण किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News