प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना में बदनावर नगर परिषद पूरे प्रदेश की नगर परिषदो में पहले पायदान पर
भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) - प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि योजना में नगरीय प्रशासन व विकास विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य में नगर परिषद बदनावर के प्रयास हुए सार्थक हुए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की पी एम स्वनिधि योजना में हमारे प्रयास सार्थक रहे शासन द्वारा दिये गए लक्ष्य को 99 प्रतिशत लाभ आम लोगो को दिलाकर उक्त योजना में पूरे प्रदेश में नगर परिषद बदनावर पहले पायदान पर है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है । कुल 483 प्रकरण स्वीकृत हुए उसमे 468 प्रकरणो को वितरित किया जाकर लोगो को लाभ दिया गया है। अन्य योजनाओं में भी निकाय बेहतर स्थिति में है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उक्त सफलता पर कर्मचारियों को बधाई दी ।
Tags
Bhopal