टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन रैली धनोरा से पहुँची आंचलकुंड | Two wheeler vahan relly dhanora se pahuchi anchalkund

टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन रैली धनोरा से पहुँची आंचलकुंड 

टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन रैली धनोरा से पहुँची आंचलकुंड

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बनने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के क्रम में विशाल टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन रैली जो ग्राम धनोरा के श्री राम मंदिर श्री दुर्गा मंदिर एवं श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्राम से रवाना हुई जिसमें डीजे साउंड एवं भगवाधारी झंडा लगाकर हर श्री राम भक्त टू व्हीलर और फोर व्हीलर सैलून धनोरा अण्डोल जरूर आना पलानी बांका सिमरिया होते हुए ग्राम बटकाखापा बस स्टैंड पहुंची जहां पर ग्राम एवं क्षेत्रों के हजारों श्री राम भक्तों ने बटकाखापा श्री दुर्गा माता मंदिर शिव मंदिर श्री राम मंदिर हनुमान मंदिर पहुंच कर सभी देवी देवताओं की पूजन आराधना कर बटकाखापा के हर मोहल्ले से नगर भ्रमण करते हुए श्री दादाजी दरबार आंचल कुंड पहुंचे जहां जय श्री राम हर हर महादेव के साथ श्री दादाजी महाराज के जयकारे लगाए गए एवं मंदिर पहुंच श्री राम भक्तों ने श्री दादाजी महाराज के पूजन अर्चना की साथी श्री दादाजी के द्वारा मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि देकर रसीद कटवाए पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव एवं श्री हनुमान जी महाराज के हृदय कमल में सदा निवास करने वाले भगवान श्री राम का नाम वर्तमान युग में कल्पवृक्ष के समान है जिनकी पवन नाम के जाप से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है उक्त धार्मिक आयोजन खंड अभियान टोली बटकाखापा के तत्वधान में आयोजित हुई जिसमें जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान किशोर राठौर उपस्थित रहे,,, साथी ही सभी श्री राम भक्तों ने तन मन धन से अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि देने की विनम्र अपील के साथ श्री राम मंदिर निर्माण हेतु शुभकामनाओं का सभी भक्तों ने आदान प्रदान किया l

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News