नकबजनी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा | Nakabjani ki ghatna ka 24 ghante ke andar khulasa

नकबजनी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा

सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 20 हजार रूपये जप्त

नकबजनी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोहलपुर में दिनांक 29-1-21 की दोपहर लगभग 12-30 बजे नौशाद अहमद उम्र 51 वर्ष निवासी सैफनगर रद्दी चैकी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह घर पर हार्डवेयर की दुकान चलाता है दिनांक 28-1-21 की रात लगभग 9 बजे अपने परविार के साथ घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां शादी में रेल्वे आफीसर क्लब बजरंग कालोनी गया था रात लगभग 2-45 बजे घर वापस आया देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था आलमारी का लाॅक टूटा हुआ था आलमारी में रखे जेवरात एक सोने की चैन, एक मोती वाली सोने की चैन, एक जोड़ बाली, 2 जोडी टाप्स, एक अंगूठी, एक बास्केट वाली अंगूठी, लोंग 8 नग, कुल लगभग 8 तोला   एवं चांदी की पायल एक जोड़ी, 5 जोडी पायल पट्टी, 6 जोडी बिछिया, 4 अंगूठी, एक  मेहदी, आलमारी के लाॅकर में क्रीम कलर के पर्स में रखे नगदी 40 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर रात में घर का ताला एवं आलमारी का लाॅक तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के जेवर चुरा  ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

              *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र चोरी गये मशरूका की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गोर के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी।

                     गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं गोपनीय तार से पतासाजी की गयी तथा पूर्व मे पकडे गये नकबजनो से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि नफीस उर्फ छुच्ची निवासी गली न. 5 मक्का नगर का संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ देखा गया है।  संदेही नफीस उर्फ छुच्ची पिता रसीद खान उम्र 27 वर्ष को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिसेन चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये जेवर  सोने की चैन, एक मोती वाली सोने की चैन, एक जोड़ बाली, 2 जोडी टाप्स, एक अंगूठी, एक बास्केट वाली अंगूठी, लोंग 8 नग, कुल लगभग 8 तोला  एवं चांदी की पायल एक जोड़ी, 5 जोडी पायल पट्टी, 6 जोडी बिछिया, 4 अंगूठी, एक  मेहदी, नगदी 20 हजार रूपये जप्त  किये गये है, परिजनों ने पूछताछ पर बताया कि 20 हजार रूपये ही चोरी गये थे, 20 हजार रूपये अलमारी में रखे मिल गये थे।  

                      उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी नफीस उर्फ छुच्ची नशा करने का आदी है, पूर्व में थाना गोहलपुर, हनुमानताल, विजय नगर में नकबजनी की वारदातों में पकड़ा गया है।


 *उल्लेखनीय भूमिका-* 24 घंटे के अंदर नकबजनी की घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह , अमित सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, सादिक, अंदेश, राजा भैया, आशीष की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News