मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया | Mantri bharat singh kushwah ko maa narmada lao malwa bachao samit

मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया

मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया

केसूर (अनिल परमार) - आज दिनांक 31 एक 2021 वार रविवार को हमारे प्रदेश के उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास के राज्य मंत्री माननीय श्री भारत सिंह जी कुशवाह के दिग्ठान में कुशवाह  मैरिज  गार्डन   आगमन पर सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किया  गया  साथ  ही धार तहसील में नर्मदा सिंचाई योजना हेतु ज्ञापन दिया गया ।मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति विगत 1 वर्षों से मां नर्मदा को लाने के लिए प्रयास रत है इस  हेतु आज मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया इसमें समिति के द्वारा मां नर्मदा को लाने के संकल्पों को  लेते हुए बताया  गया कि अगर मां नर्मदा का जल मालवा क्षेत्र में आता है तो किसानों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान और एक उन्नति का रास्ता हमें दिखाई दे रहा है ।इसलिए मंत्री जी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया ।मालवा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र  है किंतु भूमि का जल स्तर लगातार घटने से पूरे मालवा क्षेत्र में कृषि कार्य व पेयजल की काफी समस्या आ रही है ।इस हेतु इसके समाधान के लिए केवल एक मात्र उपाय मां नर्मदा का जल मालवा क्षेत्र में आए क्षेत्र के किसानों का कहना है कि हमारी बस एक ही मांग है कि मां नर्मदा के जल को मालवा क्षेत्र में जल्द से जल्द लाया जाए जिससे सिंचाई में सुविधा हो सके और हम पूरे वर्ष भर फसल ले सके क्षेत्र के किसानों के द्वारा विगत 1 वर्ष से इस मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ यात्रा के माध्यम से पूर्व में भी जिला मुख्यालय पर कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौंपा गया था।

मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया

जिसमें वाहन रैली के माध्यम से सैकड़ों किसानों ने इस जन आंदोलन में आगे आकर मां नर्मदा के जल को मालवा क्षेत्र में लाया जाए ऐसी मांग की थी ।विगत कई वर्षों से पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा भी प्रयास किया गया परिणामस्वरूप  सरदारपुर, बदनावर,कुक्षी की माइक्रो सिंचाई योजनाएं स्वीकृत हो चुकी है अब  धार जिले की धार तहसील वंचित रह गई है तथा योजना की ब्लयूप्रिंट भी तैयार हो चुकी है ।मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति के साथ पतंजलि योग समिति का पूर्ण सहयोग है। अध्यक्ष  पवन जी कुशवाह द्वारा आज मंत्री महोदय को ज्ञापन दिया गया साथ में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ,समिति के सदस्य के रामेश्वर  बडगूजर मक्खन कुशवाह, श्याम जयसवाल ,देव करण भगत ,नंदकिशोर कुशवाह,विजय डिंपल ,सोनू मंडवाल ,और साथ ही क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा  प्रान्त के अध्यक्ष सुभाष पटेल एवं कुशवाहा समाज नालछा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र वर्मा ,नीलेश कुशवाह, मांगीलाल पंजराया, डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया,लीलाधर कुशवाह,सियानन्द सोनगरा, जगदीश खिलावदिया ,सतीष चौहान।संजय कुशवाह,विजय सोनगरा, लालसिंह ठाकुर,यशवन्त सिंह ठाकुर, भेरूसिंह पायलिया, रणजीत मण्डलोई, जगदीश दायमा। आसाराम चौहान,उदयसिंह वर्मा, सहित सम्माननीय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News