दिन दहाड़े चोरी, सोना चांदी व नगदी ले उड़े अज्ञात चोर, पुलिस मौके पर पहुंची
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - शनिवार की दोपहर चार बजे के लगभग एक सुने मकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दिन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उस समय महिला शनिवार हाट बाजार में गई हुई थी घर पहुचते ही भागु बाई पति कन्हैयालाल घर मे अस्त व्यस्त पड़े सामान को देखकर आश्चर्य हुई। वही अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ देखा। थाना धामनोद पुलिस उपनिरीक्षक पदम् सिंह भाटी ने बताया कि लॉकर में रखे सोना चांदी व नगदी ले उड़े है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
dhar-nimad