हर्रई थाना प्रभारी ने बच्चों के बीच पहुंच लगाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्यशाला | Harrai thana prabhari ne bachcho ke bich pahuch lagai sadak suraksha saptah ki karyashala

हर्रई थाना प्रभारी ने बच्चों के बीच पहुंच लगाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्यशाला

हर्रई मॉडल स्कूल में दिया गया एक दिवसीय यातायात संबंधी प्रशिक्षण

थाना प्रभारी  हर्रई द्वारा  स्वयं ब्लैक बोर्ड पर लिखकर समझाए गए बच्चों को यातायात के नियम और  दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा उपाय

हर्रई थाना प्रभारी ने बच्चों के बीच पहुंच लगाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्यशाला

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - विगत दिनों संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के निर्देशन पर चलाय जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत  हर्रई थाना प्रभारी कौशल सूर्या द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ को लेकर मॉडल स्कूल हर्रई में पहुंचकर यातायात के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत थाना प्रभारी कौशल सूर्य द्वारा स्वयं ब्लैक बोर्ड के माध्यम से बच्चों को यातायात के  नियम एवं यातायात संबंधी संकेतों की जानकारी दी गई ताकि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके कार्यशाला में थाना प्रभारी  कौशल सूर्य द्वारा  हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग यातायात के नियमों का पालन  करने के संबंध में जानकारी दी गई वही  अत्याधुनिक यातायात से संबंधित संसाधनों एवं दुर्घटना के समय तत्काल बचाव के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में भी जानकारी दी गई संपूर्ण कार्यशाला में थाना प्रभारी  कौशल सूर्या ,मॉडल स्कूल के प्राचार्य ,के अलावा  विद्यालय के शिक्षक एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।


हर्रई थाना प्रभारी ने बच्चों के बीच पहुंच लगाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्यशाला


Post a Comment

Previous Post Next Post