भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न | Bharat swabhiman rajya prabhari rajendra aary ke mukhy aatithy main sath divasiy nishulk yog shivir sampann

भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न

भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न

केसूर (अनिल परमार) - परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार ग्राम सलकनपुर जाट धर्मशाला पर पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वावधान में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी,सह प्रभारी महेश आर्य, लाखनसिंह आर्य ने रोजाना सुबह छः से साढ़े सात बजे तक आसन, व्यायाम, प्राणायाम,ध्यान के गुर सिखाते हुए योगानुसार आसन प्राणायाम बताये गये। साथ ही आयुर्वेद में गिलोय, एलोवेरा,नीम, तुलसी,हल्दी,अश्वगंधा,शतावर के सेवन के लाभ अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि राजेंद्र आर्य ने योग कराते हुए समझाए,स्वदेशी अपनाओ देश को समृद्ध बनाओ , योग के माध्यम से नशामुक्त समाज की स्थापना करना है। अपने व आसपास के बच्चों को बचपन से ही योग के गुर सिखाए।

भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न

योग को खेल का दर्जा दिलाने एवं विश्व में योग को जन-जन तक पहुंचाने में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ओलंपिक में भी स्थान दिलाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। नवयुवकों को आने वाले समय में रोजगार की प्राप्ति भी योग के माध्यम से हो सकती है। योग के साथ योग सभा की गई जिसमें उक्त बातें बताई गई।व उपस्थित सभी साधकों ने रोजाना नियमित योग कक्षा जारी रखने का संकल्प दोहराया।आदर्श योग शिक्षक लाखनसिंह आर्य पतंजलि योग समिति सह जिला प्रभारी ने बीड़ा उठाया व रोजाना अपनी सेवा देने का वादा किया।इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ जिला धार के आदर्श योग शिक्षक जिन्होंने हाल ही में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का गौरव बढ़ाने पर सम्मान किया गया। युवा भारत सह प्रभारी पंकज जैन सहित पचासों योग साधकों की गरिमा मय उपस्थिति रही। संचलन विशेष अतिथि रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार म प्र ने किया। आभार विशेष अतिथि विक्रम डूडी ने माना।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News