मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के प्रयास से बंदर झीरिया के वासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा | Manyri ramkishore nano kavre ke prayas se bandar jhiriya ke wasiyo ko milega zameen ka patta

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के प्रयास से बंदर झीरिया के वासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के प्रयास से बंदर झीरिया के वासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री माननीय रामकिशोर नानो कावरे के अथक प्रयासों से बंदर झीरिया के निवासियों को शासन द्वारा जमीन का पट्टा वितरित किया जाएगा आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को बंदरिया के निवासियों से मिलने पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के मंत्री माननीय श्री कावरे द्वारा आश्वस्त किया गया कि पट्टा प्रदाय किए जाने के संबंध में प्रक्रिया जारी हो गई है मौका स्थल पर माननीय मंत्री श्री कावरे द्वारा पटवारी नलिन बिसेन को  निर्देशित किया गया कि नियमानुसार पट्टा की कार्यवाही करें इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस से वंचित ना होने पाए पट्टे के नाम से किसी प्रकार की वसूली ना किया जाए निवासियों के साथ बैठकर किसी भी विवाद का समाधान खोजा जाए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति आपकी समस्या का समाधान नहीं कर सकता किसी प्रकार का कोई विवाद या कहीं कोई ऐसा प्रकरण आता है तो निवासी व्यक्ति आपस में बैठकर उसका हल खोजें पट्टे पर प्राप्त जमीन का अवैध कारोबार ना हो।

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के प्रयास से बंदर झीरिया के वासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा

माननीय मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कई बार यह मामला संज्ञान में आता है कि पट्टे की जमीन की खरीदी बिक्री का अवैध कारोबार पनपता है मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैंने पट्टे की व्यवस्था के लिए बहुत मेहनत की है इसलिए कोई भी व्यक्ति पट्टे की जमीन को बेचे ना बल्कि मकान बना कर रहे और अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण करें ग्रामीणों की मांग पर मंत्री श्री कावरे ने उस क्षेत्र के कनिष्ठ उपयंत्री श्री चंद्राकर को निर्देश दिए कि लोगों के घर के ऊपर से बिजली के तार गए हैं उस तार की शिफ्टिंग अनिवार्य है शिफ्टिंग के लिए स्टीमेट तैयार करें आवश्यकता होने पर मैं राशि प्रदान करूंगा

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News