![]() |
दानव बाबा खदान में आग लगने की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी khadan me aag lagi Aaj Tak 24 News |
कटनी - नगर पालिक निगम की सक्रिय महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने फॉरेस्टर वार्ड स्थित दानव बाबा खदान में आग लगने की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी की मौजूदगी में मौका मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी जैसे ही महापौर श्रीमती सूरी को प्राप्त हुई उन्होंने बिना समय गंवाए फायर कर्मियों को एक्टिव मूड रखकर आग पर काबू पाने के लिए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कराने के साथ ही खुद मौके में पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उक्त स्थान पर खड़े होकर के आग बुझा रहे निगम कर्मियों का साहस बढ़ाते हुए रहवासी घरों के किनारे फैल रही आग पर काबू पाने के लिए हौसला भी बढ़ाया। महापौर द्वारा खदान में आग लगने के कारणों की जांच कराने सहित खदान एरिया को सुरक्षित कराने के लिए भी स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया गया। जिससे इस प्रकार की घटनाओं में पुनरावृत्ति ना हो। हालांकि समय रहते फायर अमले की तत्परता एवं मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने पाई है। इस दौरान नगर निगम फायर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्थानीय जनो की उपस्थिति रही।
0 Comments