राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने आयोध्या बायपास पर राह चलती महिला की बचाई जान bachai jaan Aaj Tak 24 News

 


राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने आयोध्या बायपास पर राह चलती महिला की बचाई जान  bachai jaan Aaj Tak 24 News

भोपाल - इंदौर हिंदूवादी संगठन गौ जन कल्याण संघ गौरक्षा दल के संस्थापक अध्यक्ष व नवनिर्माण सेना प्रदेशाध्यक्ष पवन सोलंकी ने भोपाल से उज्जैन जाते समय भोपाल आयोध्या बायपास पर सड़क पर बेहोशी की हालत में महिला को देखकर तुरंत सीपीआर ट्रीटमेंट देकर महिला की जान बचाई हैं इसी तरह अध्यक्ष पवन सोलंकी ने कही लोगों को हार्ट अटैक दौरा पड़ने पर सीपीआर ट्रीटमेंट देकर बचाया हैं अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया मै भोपाल से उज्जैन जा रहा था तभी आयोध्या बायपास पर स्पीड ब्रेकर पार कर रहा था उस समय सामने देखा तो अचानक एक राह पर महिला दिखी जोकि बेहोशी की हालत मै थीं मुझे लगा हार्ट अटैक का दौरा पड़ा हैं इस लिए बिना देर किए सीपीआर देना शुरू किया थोड़ी देर मै धड़कन चलने लगीं मैंने पानी पिलाया उसके बाद फिर सीपीआर दिया महिला को होश आ गया । पवन सोलंकी ने बताया कि तेज़ धूप में महिला रोड़ स्थित बेहोश पड़ी थी जब किसी ने भी महिला की मदद करना उचित नहीं समझा यह तक राह चलतें लोग सिर्फ देखते रहे पर किसी ने महिला को पानी पिलाना उचित नहीं समझा राह चलती महिलाओं ने भी बेसुध पड़ी महिला की मदद नहीं कि ना हॉस्पिटल भेजनें की हिम्मत कि यदि थोड़ी देर और हो जाती तो महिला की जान चली जाती।





Post a Comment

0 Comments