![]() |
शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु शहडोल संभाग के दो खिलाड़ी हुए चयनित huve chaynit Aaj Tak 24 News |
शहडोल - 66,वी शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग में शहडोल संभाग के 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमे शहडोल जिले से राहुल लोधी, अनूपपुर जिले से अनिकेत साकेत का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 6 जून से 13 जून 2023 तक भोपाल मध्य प्रदेश में जिसका फ्री नेशनल कोचिंग कैंप 1 जून 2023 से भोपाल में आयोजित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल श्री राजीव शर्मा,एडीजी शहडोल जोन श्री डीसी सागर, श्री पंकज कुमार सहायक मंडल अभियंता रेलवे शहडोल, श्री हिदायतुल्लाह खान जिला जज डिंडोरी जिला, श्री सहदेव सिंह मेरावी जेडी शिक्षा विभाग शहडोल संभाग, श्रीमती डॉ. उषा सिंह डीसी शहडोल संभाग, रईस अहमद सहायक संचालक खेल, सेख खलील कुरेशी जिला खेल अधिकारी अनूपपुर , वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने दी बधाई।
0 Comments