करंट लगने से गाय की हुई मौत hui mot Aaj Tak 24 News |
शाजापुर - सरस्वती बंसी नगर द्वारकापुरी मूली खेड़ा रोड अर्ध रात्रि को हुई बारिश और आंधी से तार टूटने की वजह से एक गाय की मौत हो गई वैसे तो पहले कई समय से पशुओं की करंट लगने से मौत हो चुकी लेकिन यह हादसा वापस हो गया विद्युत पोल पर लगे असंख्य अस्थाई मिटर से तारों का बड़ा सा जाल छोटे पाइप एवं लकड़ियों की बलि बास के द्वारा विद्युत तार कॉलोनी में पहुंच रहे हैं विद्युत खंभे की व्यवस्था नहीं होने के कारण ले जाए जा रहे तारों से हवा आंधी के कारण तार टूट जाते हैं जल निकासी नहीं होने के कारण नालियों से निकला गंदा पानी जगह जगह झील की तरह भरा हुआ है तार टूटने से पानी में करंट फेलजाता है इसी तरह पहले भी कई बार प्रशासन का ध्यान समाचार पत्रों के माध्यम से एवं जनसुनवाई प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन ज्ञापन देकर गुहार लगाई लेकिन कुंभकरणप्रशासन की नींद नहीं टूटी बेजुबान पशु करंट लगने से मारे जा रहे हैं और भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा है वैसे तो विकास शुल्क के नाम पर नगर पालिका द्वारा राशी लिया जा चुका है फिर भी समस्या का निवारण नहीं हुआ है