 |
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर hoge sivir Aaj Tak 24 News |
दमोह - मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत आज 24 मई को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत कुसमीमानगढ, गुबराकला, पटनाकुआ, रामसलैया, सहसना, सिंगपुर एवं सुनकड में, जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा की ग्राम पंचायत अजीतपुर, कुलुआ, दिनारी, देवरीलीलाधर, पिडरई पांजी, बगदरी, बम्हौंरीपांजी, बैलढाना रैयत, मझगुंवां माल एवं समदई में, जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत आंकखेड़ा, करैयाराख, कुंआखेड़ानायक, खजरी, ढिगसर, पटौहा, बिलाई, महंतपुर एवं मुड़िया में, जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत जमुनिया, देवरी रतन, पटना कुम्हारी, बमनी, मझौली एवं सलैया में, जनपद पंचायत पथरिया की ग्राम पंचायत कुमेरिया, देवरान, सरखड़ी एवं हिनौता में, जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायत खमरिया, पांडाझिर, पौडीफतेहपुर एवं भिलौनी में, जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत कुंवरपुर, कुलुवाकलां, कौशलपुर, बरखेराचेन एवं रनेह में शिविर आयोजित किये जायेंगे।